Thursday, May 12, 2016
Monday, May 9, 2016
Saturday, May 7, 2016
मेरे कुछ और दोहे
04.05.2016(FB)
नित्य सुने जनतंत्र में,ऐसे काण्ड अनेक ,
सत्य बैठकर सामने ,रोता घुटने टेक !!
03.05.2016(FB)
जिन कानन गूँजी कभी ,देवों की आवाज ,
देवभूमि के वन वही ,धू धू जलते आज !!
29.04.2016(FB)
पीपल छोड़ा गाँव का ,फिरे भटकते 'ओम ',
दाना पानी ढूंढते ,ज्यों खग नापें व्योम !
-ओंम प्रकाश नौटियाल
नित्य सुने जनतंत्र में,ऐसे काण्ड अनेक ,
सत्य बैठकर सामने ,रोता घुटने टेक !!
03.05.2016(FB)
जिन कानन गूँजी कभी ,देवों की आवाज ,
देवभूमि के वन वही ,धू धू जलते आज !!
29.04.2016(FB)
पीपल छोड़ा गाँव का ,फिरे भटकते 'ओम ',
दाना पानी ढूंढते ,ज्यों खग नापें व्योम !
-ओंम प्रकाश नौटियाल
Thursday, April 21, 2016
"पृथ्वी दिवस "
"पृथ्वी दिवस " की हार्दिक शुभकामनाएं !!
-
पृथ्वी का छीन पहले, हरा भरा संसार
दिन इक नाम कर उसके, करते अब उपकार !
-ओंम प्रकाश नौटियाल
-
पृथ्वी का छीन पहले, हरा भरा संसार
दिन इक नाम कर उसके, करते अब उपकार !
-ओंम प्रकाश नौटियाल
दून में हूं आजकल
(21 अप्रैल 2016) -ओंम प्रकाश नौटियाल
वर्षों से बन रहे इन
उड़न पुलों के पास हूं
मैं दून में हूं आजकल
थोड़ा सा उदास हूं
उपवनों की वह सुगंध
अब लुप्त हो गई है
साँसों में धूल भरती
इस हवा से हताश हूं !थोड़ा सा उदास हूं !!!
वर्षों से बन रहे इन
उड़न पुलों के पास हूं
मैं दून में हूं आजकल
थोड़ा सा उदास हूं
उपवनों की वह सुगंध
अब लुप्त हो गई है
साँसों में धूल भरती
इस हवा से हताश हूं !थोड़ा सा उदास हूं !!!
Wednesday, April 13, 2016
Sunday, April 10, 2016
Wednesday, April 6, 2016
Sunday, April 3, 2016
Friday, April 1, 2016
Tuesday, March 29, 2016
Sunday, March 27, 2016
Thursday, March 24, 2016
Wednesday, March 23, 2016
Monday, March 21, 2016
Saturday, March 19, 2016
Thursday, March 17, 2016
Wednesday, March 16, 2016
Tuesday, March 15, 2016
Sunday, March 13, 2016
Saturday, March 12, 2016
Thursday, March 10, 2016
Tuesday, March 8, 2016
"महिला दिवस " पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं !!!
सब दिन अर्पित आपको ,बहन , स्त्री और मात
जिनसे यह संसार है , ममता, प्रेम , प्रपात!
-ओंम प्रकाश नौटियाल
जिनसे यह संसार है , ममता, प्रेम , प्रपात!
-ओंम प्रकाश नौटियाल
Sunday, February 28, 2016
Thursday, February 25, 2016
Tuesday, February 23, 2016
Sunday, February 21, 2016
Monday, February 15, 2016
Wednesday, February 10, 2016
Sunday, February 7, 2016
Wednesday, February 3, 2016
Thursday, January 28, 2016
Monday, January 25, 2016
Thursday, January 21, 2016
Wednesday, January 13, 2016
Saturday, January 9, 2016
Wednesday, January 6, 2016
Tuesday, December 29, 2015
Monday, December 28, 2015
Saturday, December 26, 2015
Friday, December 25, 2015
Wednesday, December 23, 2015
Monday, December 21, 2015
Thursday, December 10, 2015
Wednesday, December 2, 2015
Tuesday, November 24, 2015
दशा देश की
पलायन चाहते हो
रखते हो विश्व के किसी भी कोने में
बस सकने की सामर्थ्य,
कहाँ से पाई
किसने दी तुम्हे यह अदम्य शक्ति ?
असीमित पूंजी ?
और आजादी -
छिछलापन यूं सरेआम
छलकाने की ?
रामादीन त्तो इस बार भी
दीपावली पर
शहर से गाँव जाने का
किराया नहीं जुटा पाया
मा जुदाई न सह सकी
दीप ज्योत निहारती
माटी हो गई
असहिष्णु जो थी !!!!
-ओंम प्रकाश नौटियाल
Monday, November 23, 2015
वादों ने मारे है
कभी सावन के तरसे हैं, कभी भादों के मारे हैं
कभी भाषण ने भरमाए ,कभी वादों ने मारे है
हैं ’ओंम ’ रावण सरमाए हमारे भाग्य के देखो
पापियों के ही ढलकाए कीच , गादों के मारे हैं
-ओंम प्रकाश नौटियाल
कभी भाषण ने भरमाए ,कभी वादों ने मारे है
हैं ’ओंम ’ रावण सरमाए हमारे भाग्य के देखो
पापियों के ही ढलकाए कीच , गादों के मारे हैं
-ओंम प्रकाश नौटियाल
Friday, November 20, 2015
मिले जो ऐसा बाप
-
कर्म हों पूर्व जन्म के , तभी मिले वह बाप
गद्दी सौंप पुत्रों को , राज सँभाले आप,
राज सँभाले आप , सिसकता रहे कानून
लोकतंत्र का नाम , हो और उसी का खून ,
कहें ’ओंम ’ कविराय , दी बेच बची सब शर्म
देश करें निर्माण , पर नींव अनैतिक कर्म !!!
-ओंम प्रकाश नौटियाल
कर्म हों पूर्व जन्म के , तभी मिले वह बाप
गद्दी सौंप पुत्रों को , राज सँभाले आप,
राज सँभाले आप , सिसकता रहे कानून
लोकतंत्र का नाम , हो और उसी का खून ,
कहें ’ओंम ’ कविराय , दी बेच बची सब शर्म
देश करें निर्माण , पर नींव अनैतिक कर्म !!!
-ओंम प्रकाश नौटियाल
Wednesday, November 18, 2015
चले पाप की ओर
दया , प्रेम प्रधान धर्म, भूले हैं कुछ लोग
लेकर इसकी आड़ पर , करें घातक प्रयोग,
करें घातक प्रयोग , मूल में जिनकी सत्ता
अतिशय नर संहार , काँपता पत्ता पत्ता ,
कहें ’ओंम’ कविराय, छोडी प्रभु प्रदत्त हया
चले पाप की ओर, तज भाईचारा , दया !-ओंम प्रकाश नौटियाल
लेकर इसकी आड़ पर , करें घातक प्रयोग,
करें घातक प्रयोग , मूल में जिनकी सत्ता
अतिशय नर संहार , काँपता पत्ता पत्ता ,
कहें ’ओंम’ कविराय, छोडी प्रभु प्रदत्त हया
चले पाप की ओर, तज भाईचारा , दया !-ओंम प्रकाश नौटियाल
Tuesday, November 17, 2015
एक मुक्तक :अहं की तलवार
जब सर पर अहं की तलवार होगी ,
किस अरि की फिर भला दरकार होगी ?
प्राण ले लेगी हर चैतन्य शह के
’जिंदगी धिक्कार औ’ धिक्कार होगी ! -ओंम प्रकाश नौटियाल
किस अरि की फिर भला दरकार होगी ?
प्राण ले लेगी हर चैतन्य शह के
’जिंदगी धिक्कार औ’ धिक्कार होगी ! -ओंम प्रकाश नौटियाल
Saturday, November 14, 2015
क्रांति संचार की
क्रांति हुई संचार की , कुंद हो गए पैर ,
मित्र मिलन को पर्व में, शब्द करें बस सैर !-ओंम प्रकाश नौटियाल
मित्र मिलन को पर्व में, शब्द करें बस सैर !-ओंम प्रकाश नौटियाल
माटी का दिया
खुश हो माटी का दिया , करने लगा बखान
तम अमावसी रात का , पीकर बढता मान !
-ओंम प्रकाश नौटियाल
तम अमावसी रात का , पीकर बढता मान !
-ओंम प्रकाश नौटियाल
Friday, November 13, 2015
अनवरत दीप जलें !
दीप दीप्त रहें और अनवरत जलते रहें ,
बातियों में स्वाह अज्ञान तम बहते रहें ,
’ओंम ’ रोम रोम बसी निर्मल स्निग्ध ज्योत हो ,
निर्बाध उजियार में हम सदा फलते रहें !!! \
-ओंम प्रकाश नौटियाल
बातियों में स्वाह अज्ञान तम बहते रहें ,
’ओंम ’ रोम रोम बसी निर्मल स्निग्ध ज्योत हो ,
निर्बाध उजियार में हम सदा फलते रहें !!! \
-ओंम प्रकाश नौटियाल
Tuesday, November 10, 2015
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं ।
तिमिर दंभ का छाया ,जो अपने दिमागों में ,
समूल नष्ट हो सब, यही विनती चिरागों से , उजियारा हो स्थायी , ’ओंम’ मेरे भारत में
रहें मन सदा झंकृत , पावन दीप रागों से !
-ओंम प्रकाश नौटियाल
समूल नष्ट हो सब, यही विनती चिरागों से , उजियारा हो स्थायी , ’ओंम’ मेरे भारत में
रहें मन सदा झंकृत , पावन दीप रागों से !
-ओंम प्रकाश नौटियाल
Subscribe to:
Posts (Atom)