Friday, December 23, 2011

सर्दी गरीब की (चंद हाइकु )

-ओंम प्रकाश नौटियाल

-1-
जाडा जो आया,
मजदूर के घर
मातम छाया
-2-
सर्दी की रात
खुद ही काँप गई
घुस झुग्गी में
-3-
सर्दी थी कडी
अंगीठी की लकडी
जी भर लडी
-4-
सर्द थी रात
बिछौना फ़ुटपाथ
दीन अनाथ
-5-
मृत्यु वरण
ठंड से बचा तन
ओढा कफ़न
-6-
अंधेरगर्दी
झुग्गी ढूंढती सर्दी
कैसी बेदर्दी

*

(पूर्व प्रकाशित-सर्वाधिकार सुरक्षित )

No comments:

Post a Comment