- ओंम प्रकाश नौटियाल
पहाडों से दूर रहकर हुई जिन्दगी पहाड सी,
हरियाली दूर हो गई ये जिन्दगी उजाड़ सी।
मिमिया गई आवाज शहर के शोर शार में,
घाटियों में गूंजी कभी जो सिंह की दहाड़ सी।
जीवन में ताजगी कहाँ, हवा नहीं ताजी नसीब,
मुर्दे मे प्राण फूंकने को, हो रही चीर फ़ाड सी।
गाँव की शुद्ध हवा में हर साँस को सुकू्न था,
यहाँ मिल रही जो हवा, है साँस का जुगाड सी।
तिल सी लगी मुश्किलें गाँव के निश्छ्ल प्यार में,
शहर के झमेले में बनी तिल सी मुसीबत ताड सी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment