-ओंम प्रकाश नौटियाल
नव वर्ष आ रहा है , नव वर्ष आ रहा है ,
ढेरों पलों मे भर क्या क्या ये ला रहा है ।
कुछ पल निश्चय ही मीठे मधुर भी होंगे,
मिलन की चाह में, प्रिय कैसे आतुर होंगे,
शुभघडी की आस में,मन मस्त गा रहा है,
नव वर्ष आ रहा है, नव वर्ष आ रहा है ।
बारह महीनों में कितने काम करने होंगे,
मेरे भी हैं सपने,कुछ प्रीतम के सपने होंगे,
सपनों के सागर में मन हिलोंरे खा रहा है,
नव वर्ष आ रहा है, नव वर्ष आ रहा है ।
कुछ पलों में छुपा, दुख का कोई फ़साना,
आखिर तो जग नश्वर,लगा है आना जाना,
इस मौके पर कभी यह डर भी सता रहा है
नव वर्ष आ रहा है, नव वर्ष आ रहा है ।
समय के साथ चलना है तेरी जिन्दगानी,
समय फिसल गया तो बेकार जिन्दगानी,
वक्त बेवक्त वक्त,बस यही समझा रहा है,
नव वर्ष आ रहा है, नव वर्ष आ रहा है ।
तुम्हारे पलों में होंगी पिछ्ले पलों की बातें,
अपनों के प्यार की और छ्लकपट की बातें,
कुछ किस्सों की याद से मन पछ्ता रहा है,
नव वर्ष आ रहा है , नव वर्ष आ रहा है ।
पावन परिणय कुछ होंगे, नाचेंगे मीत सारे,
नवजात किलकारियाँ भी गूंजेगी तेरे द्वारे,
जो कुछ संजोया होगा सब याद आ रहा है,
नव वर्ष आ रहा है , नव वर्ष आ रहा है ।
ढेरों पलों मे भर क्या क्या ये ला रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment