Tuesday, June 10, 2014

दर्दनाक हादसा -विनम्र श्रद्धाजंलि

दर्दनाक हादसा -विनम्र श्रद्धाजंलि

हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के थलौट क्षेत्र में रविवार (८ जून २०१४ ) संध्या को ब्यास नदी में उतरकर पानी से खेलते और फोटो खीचते हैदराबाद के २५ सैलानी इंजीनियरिंग छात्र उस समय तेज बहाव में बह गये जब ३ कि.मी. उपर राज्य विद्युत परिषद के लारजी डैम से अचानक पानी छोड दिया गया । प्राप्त समाचार के अनुसार मंडी व कुल्लु जिला प्रशासन के साथ सेना , आई टी बी पी, राष्ट्रीय आपदा टास्क फोर्स ,होम गार्ड , पुलिस , राफ्टरों और भाखडा बाँध के विशेषज्ञ गोताखोरों आदि के संयुक्त खोज अभियान के बाद अब तक चार शव ही प्राप्त हुए हैं ।

इस दिल दहलाने वाले हादसे का संज्ञान लेते हुए हिमाचल हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है ,अब तक प्राप्त तथ्यों के आधार पर हाई कोर्ट ने कहा है कि यह हादसा नहीं बल्कि परियोजना से जुडे अफसरों की लापरवाही का नतीजा है ।


इस कुठाराघात से जन्य भारी पीडा के साथ हम देवभूमि हिमाचल से जुडे लोग इस अपराधबोध से भी ग्रस्त हैं कि हम अपने अतिथियों की सुरक्षा और जिंदगियों के प्रति कितने बेपरवाह हैं । ईश्वर हादसे के शिकार छात्रों
/गुरुजनों के माता पिता और परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्माओं को शान्ति प्रदान करे ।

वृद्ध ,युवा , बच्चे बराबर हैं, क्रूर काल की निगाहों में,
राहों में कभी मिल जाये, कभी नदियों के बहावों में
हम अपना भविष्य बच्चों , तुम से ही जोडे बैठे थे
बदल दी जिन्दगानियाँ हमारी, पर तुमने कराहों में !

-ओंम प्रकाश नौटियाल

No comments:

Post a Comment