Saturday, May 10, 2008

ग़ज़ल




मेरी एक पूर्व प्रकाशित ग़ज़ल के कुछ शेर प्रस्तुत हैं ।

ग़ज़ल

-ओंम प्रकाश नौटियाल


ज़माना कातिलों पे गर यों मेहरबां नहीं होता

कातिल ही ख़ुद सद्दाम को फांसी नहीं देता ।

तुम्हारी बात को हल्के से मैं गर कभी लेता

तुम्हे मुगालता रहता कि मैं हो गया नेता ।

दिवाली इस बार भी आई और फ़िर चली गई

इस रौशनी से उम्मीद का अब भ्रम नही होता ।

है कुहराम देश में चैन की वो नींद सोते हैं

लाचार आदमी देखो किसी मौसम नहीं सोता ।

'जेड' सुरक्षा का उन पर ऐसा सख्त पहरा है

जनता का कोई कष्ट उन तक आने नहीं देता ।

ऐ 'ओंम' पंछी व्योम में सुखी स्वछन्द उड़ते हैं

क्योंकि धर्म , देश , नेता वहाँ कुछ नहीं होता ।







No comments:

Post a Comment