Showing posts with label सुगन्धा. Show all posts
Showing posts with label सुगन्धा. Show all posts

Thursday, February 26, 2009

Sugandha weds Sidhartha



सुगन्धा एवं सिद्धार्थ को उनकी शादी के शुभावसर पर
असीम शुभकामनायें

-ओंम प्रकाश , अर्चना एवं अनुभव

-१-

पहाडी सुगंध शिमला की

गजब तासीर रखती है ,

प्रबुद्ध सिद्धार्थ गौतम आज

बेबस, इसके हवाले हो गए ।

-२-

गौतम को लगी रूचि कर ,

सुगंध स्निग्ध भावना मिश्रित

सिद्धि प्राप्त कर सिद्धार्थ,

अर्धांगिनी वाले हो गए ।

-३-

सुशांत , विभोर को हुआ आज

अपने इस हश्र का अनुभव ,

उधर परिणय सुगन्धा का ,

इधर ये साले हो गए ।

-४-

सुमेर सा आशीष कृष्णा का

मिला सुगन्धा सिद्धार्थ गौतम को ,

ले सात फेरे समक्ष अग्नि के ,

दम्पति सबसे निराले हो गए ।