Saturday, March 14, 2015

विवाह का गणित

14 मार्च 2015 के समाचार पत्रों में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार कानपुर के एक देहात में लडकी वालों ने  एक बारात को इसलिए बैरंग लौटा दिया क्योंकि  फेरों से ठीक पहले लड़की को यह शक हो गया था कि लड़का निपट अनपढ़ है । इस बात की तुरंत जाँच  का काम उसने अपनी बहनो को सौंप दिया । लड़की की बहनों ने मंडप में जाकर सीधे  लडके से प्रश्न किया कि पंद्रह और छः  का जोड़ कितना होता है । लड़के ने उत्तर दिया "सत्रह " ,   जिसे सुनते ही कन्या ने अनपढ के साथ फेरे लेने से साफ मना कर दिया । वर पक्ष  के रिश्तेदारों के बहुत समझाने पर भी कन्या व उसके पिता अपने निर्णय पर अडिग रहे और अनपढ लडके  के साथ शादी करने के लिए बिल्कुल राजी नहीं हुए , नतीजतन बारात को बिना शादी संपन्न हुए  बगैर दुल्हन के लौटना पडा ।
"संभावित दुल्हों करो , अपना  घर आबाद
सही जोड़ है इक्कीस , हो  फेरों तक याद "
-ओंम प्रकाश नौटियाल

No comments:

Post a Comment