Friday, February 20, 2015

महत्वपूर्ण सावधानियाँ - कुर्सी के संबंध में

जब भी आप कुछ देर के लिए कुर्सी छोड कर या अस्थायी तौर पर किसी अन्य को सौंप कर कहीं जाते हैं तो उस पर अपना नाम कढा हुआ रुमाल अवश्य रख दीजिए ताकि कुर्सी पर आपका अधिकार सुरक्षित रहे ।

भावावेश में आकर या ईमानदारी के जूनून में बहकर कुर्सी छोडने की भूल कभी न करें । लोग आपके इस कृत्य का न केवल अतिशय दुष्प्रचार करेंगे  बल्कि आपको भगौडा जैसे विशेषणों से सुसज्जित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि आपका यह कार्य अन्य किसी के  कुर्सी प्रेम को तिरस्कृत  करने के लिए उदाहरण न बन सके ।

कुर्सी आपको जीवन रूपी मंझधार से पार लगाने का अचूक वाहन है ।  इसके खेवनहार स्वयं बनिए और इसके लिए किसी अन्य माँझी पर भूल कर भी भरोसा मत की कीजिए ।

-ओंम प्रकाश नौटियाल , बडौदा , मोबा. 9427345810

No comments:

Post a Comment