-ओंम प्रकाश नौटियाल
-१-
कहा चाँद ने चाँदनी से,
"यह जो तुम रात में,
छोड़ मुझे आकाश में,
निकल मेरे बहुपाश से
पृथ्वी पर
पहुंच जाती हो,
प्रेमी युगलों की गोद में
निसंकोच बैठ जाती हो,,
खिडकी खुली देख
किसी भी
कक्ष में घुस जाती हो,
वृक्षों पर इठलाती हो,
पानी पर लहराती हो,
विरह में जलने वालों को
और जलाती हो,
तुम इससे क्या पाती हो ?
हाँ मुझे अवश्य ही
विरह वेदना दे जाती हो ",
-२-
चाँदनी ने कहा
"प्रियतम, लोगों की
असली सूरत और सीरत
रात में साफ़ नजर आती है,
चेहरे से नकाब हटा होता है
मेकअप मिटा होता है,
दिन के देश प्रेमी
रात में सिर्फ़ प्रेमी होते हैं,
श्वेत उजाले में
जो धुले उजले दिखते हैं,
रात के अंधेरे में
चोरी , बलात्कार
तसकरी ,व्यभिचार
और न जाने
किन किन अपराधों के
इतिहास रचते हैं,
उनके इस रूप को
निहारने का अलग आनन्द है
हर कोई कवि है
हर किसी के पास छंद हैं
नये नये रूप उन्हें पसंद हैं ,
दिन के जो योगी हैं
रात में सिर्फ़ भोगी हैं !!
-३-
मेरे प्रिय, मेरे चन्दा !
तुन्हीं बताओ
आकाशीय समरसता में
कहाँ रस हैं ,
यहाँ सिर्फ़ उबाऊ विस्तार है
पृथ्वी पर मीना बाजार है !!!!
(सर्वाधिकार सुरक्षित )
Sunday, November 6, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
वाह ... चाँद और चांदनी का वार्तालाप कमाल का है ... मज़ा आ गया ...
ReplyDeletebadiya prastuti..
ReplyDeleteवाह ...बहुत उम्दा!
ReplyDeleteडा. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी -मैं आपका हृदय से आभारी हूं कि आपने यह कविता पढी , पसंद की और चर्चा मंच पर इसकी चर्चा की ।
ReplyDeleteडा. रूपचन्द्र शास्त्री जी, दिगम्बर नासवा जी , कविता रावत जी और हबीब जी - उत्साह वर्धक टिप्पणीयों के लिये आप सभी का आभार ।