Monday, December 30, 2024
Sunday, December 29, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Sunday, December 8, 2024
Friday, December 6, 2024
Wednesday, December 4, 2024
पुस्तक " GOD IS NOT GREAT "
"परमेश्वर महान नहीं है " - " God is not Great "(How religion poisions everything ) पुस्तक का प्रकाशन 1 May 2007 को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ । 307 पृष्ठों की इस पुस्तक के लेखक हैम्प्शायर, इंगलैंड में जन्मे लेखक और पत्रकार क्रिस्टोफर हिचेन्स थे जिन्होने आस्था ,संस्कृति ,राजनीति और साहित्य पर अनेकों पुस्तकें लिखी हैं , उन्होंने आक्सफोर्ड से दर्शन , राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि ली थी । उनका लोकप्रिय कथन था " जिसे बिना किसी साक्ष्य के थोपा जा सकता है उसे बिना साक्ष्य के नकारा भी जा सकता है "।15 December 2011 को 62 वर्ष की आयु में ह्यूस्टन , टैक्सास ,य़ू ऐस ए में उनका निधन हो गया ।
May 2007 में उनकी पुस्तक " God is not Great "(How religion poisions everything ) प्रकाशित होते ही विश्व भर में तहलका मच गया । आस्था और धार्मिक केन्द्रो ने उन पर तीखे प्रहार किये किंतु उन्होंने अपनी तर्क शक्ति , विद्वता और तथ्यों के बल पर पुस्तक में समाहित अपनी बातोंं के समर्थन में अनेकों सभाएं की जिसमे खुले आम उन्होनें पुस्तक में लिखे को तथ्यों, इतिहास और तर्कों से नकारने के लिये अपने आलोचकों को खुली चुनौती भी दी किंतु कोई उनकी बातों को प्रभावी ढंग से झूठला नहीं सका ।
न्यूयॉर्क टाइम्स के माइकल किंसले ने इस पुस्तक की समीक्षा में इसकी तार्किक बारीकियों और पहेलियों की प्रशंसा की, जिनमें से कई अविश्वासियों के लिए मनोरंजक हैं।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में , मैट बुकानन ने इसे "एक गरजने वाला 300-पृष्ठ का गोलाबारी; ईश्वर के विचार के खिलाफ एक रोमांचकारी निर्भीक, प्रभावशाली रूप से व्यापक, पूरी तरह से कड़वी और गुस्से वाली किताब" कहा; बुकानन ने पाया कि यह काम "नास्तिक और नास्तिकता-विरोधी पुस्तकों की वर्तमान फसल में सबसे प्रभावशाली है: चतुर, व्यापक, मजाकिया और शानदार ढंग से तर्क दिया गया"। (विकीपीडिया से साभार)
पुस्तक निम्न 19 अध्यायों में विभाजित है ।
अध्याय एक: इसे हल्के ढंग से कहना :
अध्याय दो: धर्म हत्या करता है
अध्याय तीन: सुअर पर एक संक्षिप्त चर्चा; या, स्वर्ग हैम से क्यों नफरत करता है
अध्याय चार: स्वास्थ्य पर एक टिप्पणी, जिसके लिए धर्म खतरनाक हो सकता है
अध्याय पाँच: धर्म के आध्यात्मिक दावे झूठे हैं
अध्याय छह: डिजाइन से तर्क
अध्याय सात: पुराने नियम का दुःस्वप्न
अध्याय आठ: "नया" नियम "पुराने" नियम की बुराई से बढ़कर है
अध्याय नौ: कुरान यहूदी और ईसाई दोनों मिथकों से उधार लिया गया है
अध्याय दस: चमत्कारों की धूर्तता और नरक का पतन
अध्याय ग्यारह: धर्म की भ्रष्ट शुरुआत
अध्याय बारह: एक कोडा: धर्म कैसे ख़त्म होते हैं
अध्याय तेरह: क्या धर्म लोगों को बेहतर आचरण करने में मदद करता है?
अध्याय चौदह: कोई "पूर्वी" समाधान नहीं है
अध्याय पंद्रह: धर्म एक मूल पाप है
अध्याय सोलह: क्या धर्म बाल शोषण है?
अध्याय सत्रह: एक आपत्ति की आशंका
अध्याय अठारह: एक बेहतर परंपरा: तर्क का प्रतिरोध
अध्याय उन्नीस: निष्कर्ष: एक नए ज्ञानोदय की आवश्यकता
पुस्तक में लेखक ने इस बात को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से बताने का प्रयास किया है कि विश्व भर में धर्म का उद्गम और फैलाव कट्टर पंथियो द्वारा सामाजिक सत्ता और अपने प्रभुत्व को कायम रखने के लिये किया गया और किया जा रहा है ।पुस्तक आदिम युग से आज तक धार्मिक विश्वास के विकास का पता लगाती है। यह धार्मिक विचारों के खतरनाक निहितार्थों और उन कारणों को समझाने का प्रयास करता है कि विश्वास आज भी क्यों मौजूद है। इससे यह समझाने में भी मदद मिलती है कि वैज्ञानिक सिद्धांत और धार्मिक विश्वास में कभी सामंजस्य क्यों नहीं बिठाया जा सकता।
यदि आपकी धर्मों का विकास जानने में रूचि है ,धार्मिक और वैज्ञानिक सोच के बीच की लड़ाई को समझने की चाहत है था आप धार्मिक आस्था के नकारात्मक पहलू को देखना चाहते हैं तो अमेजन पर उपलब्ध यह पुस्तक "परमेश्वर महान नहीं है " - " God is not Great "(How religion poisions everything )एक बार पढ़ सकते हैं ।
ओम प्रकाश नौटियाल
आभार : विकिपीडिया , पुस्तक " GOD IS NOT GREAT ", अंतर्जाल
Saturday, November 30, 2024
Tuesday, November 26, 2024
Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 3, 2024
Wednesday, October 30, 2024
Tuesday, October 29, 2024
Sunday, October 27, 2024
Friday, October 25, 2024
Saturday, October 12, 2024
Monday, September 23, 2024
Saturday, September 21, 2024
Monday, August 26, 2024
Sunday, August 25, 2024
Thursday, August 22, 2024
Wednesday, August 14, 2024
Monday, August 12, 2024
Friday, July 26, 2024
Wednesday, July 24, 2024
Thursday, July 4, 2024
Wednesday, June 26, 2024
Thursday, June 20, 2024
Wednesday, June 12, 2024
Tuesday, June 11, 2024
Monday, June 10, 2024
Wednesday, June 5, 2024
Sunday, June 2, 2024
Monday, May 27, 2024
श्री सुभाष पंत
हिन्दी के बेजोड़ उपन्यास "पहाड़ चोर " के रचयिता एवं अनूठे कथाकार, प्रबुद्ध विचारक और विद्वान साहित्यवेत्ता श्री सुभाष पंत जी से एक मुलाकात :
अप्रैल माह ( 2024) में देश के नामी गिरामी , वरिष्ठ साहित्यकार श्री सुभाष पंत जी से उनके देहरादून निवास स्थान पर मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । ’पहाड़चोर’ जैसे कालजयी उपन्यास के रचयिता एवं सामाजिक ताने बाने के इर्द गिर्द बुनी हुई अनेकों उत्कृष्ट ,उद्देश्यपूर्ण कहानियों के जन्म दाता श्री पंत सादगी और विनम्रता की प्रतिमूर्ति हैं ।प्रारंभिक कुशल क्षेम की औपचारिकता के पश्चात बातचीत उनकी साहित्यिक यात्रा के प्रारंभ और उनके शुरुआती संघर्ष की ओर मुड़ गयी ।
अपने कई साक्षात्कारों और संस्मरणों में सुभाष जी ने धनाभाव के कारण अपने अभावग्रस्त बचपन एवं फलस्वरूप प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के लिये किये गये अनवरत संघर्ष की चर्चा की है। उन्होंने वंचितों और दीन दुखियों के जीवन को न केवल करीब से देखा है बल्कि उसे जिया भी है और उसकी अगन में तपकर ही उनका व्यक्तित्व कुंदन हुआ है और हाशिये पर रहने वाले ऐसे लोगों के लिये उनके दिल की धड़कन ने उनकी कलम के साथ लय मिलाई है ।अत्यंत रोचक कथानक के ताने बाने में बुनी जन साधारण और वंचितों की समस्याओं की कहानियों को उन्होनें बड़े ह्रूदयग्राही ढंग से अपने अनुपम अंदाज में पाठकों तक पहुँचाया है जो प्रेमचंद जी की कहानियों की याद दिलाता है ।उन्होंने कहानियों को जबर्दस्ती आधुनिकता का जामा पहनाकर पाठकों को चमतकृत करने या अपनी विद्वता दिखाने का प्रयास नहीं किया है । मजबूत कथानक के धरातल पर निर्बाध गति से बहती उनकी दिलचस्प कहानियों को उनका सशक्त शिल्प कहीं भटकने नहीं देता है और पाठक उनमें बँध के रह जाता है ।
मुलाकात के दौरान पंत जी के कालजयी उपन्यास " पहाड़ चोर " के कथानक उसके ताने बाने , भाषा आदि पर भी बातचीत हुई ।प्रसिद्ध साहित्यकार स्व. विद्या सागर नौटियाल ने उनके उपन्यास "पहाड़ चोर’ के विषय में एक रोचक टिप्पणी की है- "पहाड़ चोर में मनुष्य और परिवेश आपस में नत्थी होकर जुड़वाँ दिखाई देने लगते हैं । ऐसा यथार्थ का जामा पहने रहते हैं उनके पात्र ’।
सुभाष जी ने अपनी अनेक कहानियों की पृष्ठभूमि ,उनकी जन्म कथा आदि का भी जिक्र किया। उन्होने अपनी दो कहानियों ’ ए स्टिच इन टाइम ’ और ;सिंगिगं बैल’ के लिंक भी मुझे दिये । मैंने ’ सिंगिंग बैल’ सहित उनकी अनेकों कहानियाँ पढ़ी हैं और मुझे ऐसा लगता है उनकी कहानियों की गिनती मैं आसानी से अपनी अब तक पढ़ी हुई श्रेष्ठतम कहानियों मे कर सकता हूँ । ’अ स्टिच इन टाइम" मैंने उनसे इस मुलाकात के बाद ही पढ़ी ।
’ऎ स्टिच इन टाइम कहानी में आधुनिक तकनीकी निर्भरता पर फलता फूलता बाजार किस तरह व्यक्ति केंद्रित रचनात्मकता एवं घरेलू उद्योंगों पर हावी होकर उन्हे नष्ट कर रहा है इसको पंत जी ने एक दर्जी द्वारा सिली हुई कमीज और मशीन द्वारा तैयार लक धक पैकिंग में उपलब्ध रेडीमेड शर्ट के माधयम से बहुत मार्मिकऔर रोचक ढंग से पेश किया है । यह एक विडंबना है कि भारत देश बहुसंख्यक देश में पारम्परिक हस्त कलाओं पर निर्भर पेशे बंद हो रहे हैं ।इस कहानी में वक्त द्वारा हाशिये पर धकेले गये ऐसे लोगों के सशक्तिकरण का जबर्दस्त प्रयास है और उनके अभूतपूर्व योगदान से समाज को अवगत कराने की उत्कंठा है । ’ सिंगिग बैल’में अतीत की मधुर प्रेममयी स्मृतियों में सराबोर एक अकेली स्त्री के विश्वाश और अदम्य साहस की कहानी है जो समाज के दौलत के नशे में चूर ठेकेदारों की गिद्ध द्दष्टि से अपने पुरातन भवन की रक्षा हेतु उनकी हर चाल परास्त करने का प्रयास करती है ।आज के समाज की ज्वंलंत समस्याओं की ओर इंगित करने वाली और उनका हल प्रस्तुत करने के अत्यंत व्यवहारिक ढंग को दिलचस्प कथानक में बुनकर उद्देश्यपूर्ण कहानियाँ लिखना सुभाष जी की विशेषता है ।
गरीब और कमजोर तबका सदा ही पंत जी की कलम को ताकत देता रहा है । कहानियों के कथानक आपके आसपास घूमते हैं आपके माहौल से अलग नहीं हैं कितु उनकी प्रस्तुति इतनी मार्मिक और रोचक है कि पाठक उस संघर्ष और पीड़ा में बँधता चला जाता है ।प्रजातंत्र आम आदमी को खिलौना बनाकर उसके साथ कैसे कैसे खेल खेलता है इसकी झलक उनकी कहानियों में स्पष्ट परिलक्षित होती है ।
1970 के दशक में हिन्दी के नामी कथाकारों के बीच सुभाष जी का नाम आया और वह तभी से कमलेश्वर और भीष्म साहनी जैसे कथाकारों के साथ अगली पंक्ति में खड़े रहे । 1972 में कमलेश्वर जी द्वारा संपादित सारिका में उनकी पहली कहानी ’ गाय का दूध’ प्रकाशित होने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा यद्यपि कथाकार के रूप में बड़ा कदम रखते ही उन्हॆ राजनीति से प्रेरित CBI जाँच का भी दो बार स्वाद चखना पड़ा । वैसे CBI के अनुभवी अधिकारी उनसे मिलते ही समझ गये थे कि वह किसी आधारहीन केस पर कार्य कर रहे हैं ।
स्व, कमलेश्वर जी की और उनकी मित्रता प्रगाढ़ थी और दोनों एक दूसरे का बहुत सम्मान करते थे।कमलेश्वर जी ने उन्हे सारिका के उप संपादक का पद भी सभी सुविधाओं के साथ प्रस्तावित किया था किंतु पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन करने हेतु उन्होने देहरादून छोडकर मुम्बई रहना स्वीकार नहीं किया ।बातचीत में उन्होंने हंस के तत्कालीन संपादक राजेन्द्र यादव जी से भी अपने खट्टे मीठे रिश्तों का जिक्र किया ।
सुभाष जी का जन्म देहरादून में १९३९ में हुआ था उन्होने गणित एवं हिन्दी साहित्य विषयों में स्नाकोत्तर तक शिक्षा प्राप्त की ।
वह भारतीय वानिकी अनुसंधान एवम् शिक्षापरिषद, देहरादून से वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद से सेवा निवृत हुए ।
अपनी अब तक की साहित्यिक यात्रा में पंत जी ने शब्दकोष त्रैमासिक पत्रिका का संपादन भी किया है तथा वह ’कथादे्श ’ में भी सलाहकार पद पर हैं ।उनके अब तक लगभग आठ कहानी संग्रह , ’पहाड़ चोर’ समेत चार उपन्यास, एक नाटक आदि प्रकाशित हो चुके हैं । उनकी कई कहानियों का नाट्य रुपानतरण और तदरुपांत नाट्य मंचन भी हुआ है । उनकी कहानियॊं का अनुवाद देश विदेश की अनेकों भाषाओं में हो चुका है । धैर्यवान और शान्त व्यक्तित्व के पीछे कितना अदम्य साहस छुपा है इसका पता सत्ता और प्रशासनिक व्यवस्था के विरुद्ध मुखर स्वर में बोलती उनकी कहानियों से चलता है जो सामाजिक कुरितियों , विसंगतियों , विकृतियों , प्रशासनिक गडबड झालों के सम्मुख बुलंद आवाज उठाती हैं । आदरणीय पंत जी की लेखनी इसी सक्रियता से निर्बाध चलती रही और वह सवस्थ व सुखी जीवन व्यतीत करें यही शुभाकांक्षा है ।
-ओम प्रकाश नौटियाल
301, मारुति फ्लैट्स , गायकवाड़ परिसर
माधव बाग, ONGC के सामने
मकरपुरा रोड़ , गुजरात , 39001
मोबा. 9427345810
Thursday, May 23, 2024
Monday, May 20, 2024
Sunday, May 19, 2024
Sunday, May 12, 2024
Thursday, May 9, 2024
Saturday, April 20, 2024
Wednesday, April 17, 2024
लघुकथा -चुनावी टिकट
"गुमान बाबू , चरण वंदन , अब की बार तो आपको टिकट मिलना पक्का है ,लिख कर ले लो मुझ से ।" मोहन ने सामने से ठाकुर गुमान सिंह को सामने आता देख अभिवादन के साथ खुशामदी लहजे में अर्ज किया । उसने ठाकुर साहब की पोशाक से अंदाज लगा लिया था कि ठाकुर साहब पार्टी की मीटिंग में ही जा रहे हैं।
"पता नहीं भाई ,तुम लोग हर बार चुनाव से पहले ऐसी ही अटकलबाजियाँ लगाते हो, पार्टी वाला भी जो मिलता है यही कहता है ,पर हर बार निराशा हाथ लगती है । देखते हैं क्या होता है इस बार ।
"होना क्या है ठाकुर साहब । इस बार आपको टिकट देने के अलावा पार्टी के पास कोई विकल्प ही नहीं है ।पिछले पाँच सालों में आपने इतने विरोध प्रदर्शन करवाये कि गिनती ही नहीं है, कई बंद करवाये ,धरने दिये ।इन सबमें करोड़ॊ की सरकारी संपत्ति जलकर खाक हुई ।कितनी दुकाने जली, मकान जले ,लोग मरे ,घायल हुए ।यह सारे काम पार्टी हाई कमाण्ड अनदेखा कर सकती है क्या ? आप के अपने ऊपर भी गाली गलौज , मारपीट ,साजिश वगैरह के दसों केस दर्ज हुए ,इतने सच्चे ,कर्मठ, समर्पित नेता को इस बार भी यदि बार बार टिकट नकारा जाता है तो यह हमारी बर्दाश्त के बाहर होगा ।"
मोहन की बातें सुनकर ठाकुर भीतर ही भीतर बहुत प्रसन हुए और बोले," अरे मोहन तुझे पता नहीं की पार्टी के भीतर क्या क्या चलता है ।सारा खेल पैसे, भाई भतीजा वाद ,वंशवाद पर टिका है । देश की , राज्य की चिंता किसे है ? पर मोहन, इस बार टिकट नहीं मिला तो मैंने भी सोच लिया है अन्याय के खिलाफ ईंट से ईंट बजा दूँगा । तुम देखना मैं क्या करता हूँ तब । जरा जल्दी में हूँ ,फिर मिलता हूँ।।"
"ठीक है ठाकुर साहब .आप निश्चिंत रहें पूरा गाँव आपके साथ है,आग लगा देंगे पार्टी कार्यालय को । आखिर हमारा भी तो देश के प्रति कुछ कर्तव्य है ।"
ठाकुर साहब दुगने आत्म विश्वास और हल्की सी विजयी मुस्कान के साथ मीटिंग में भाग लेने के लिये तेज कदमों से पार्टी कार्यालय की ओर बढ़ गये ।
-ओम प्रकाश नौटियाल
(पूर्व प्रकाशित-सर्वाधिकार सुरक्षित }
बडौदा ,मोबा. 9427345810