Friday, September 22, 2023

Friday, September 15, 2023

हृदय चाहता है !

 हृदय चाहता है यही

बढे़ प्रेम सद्भाव

युद्ध न हो जग में कहीं

न हो कोई अभाव


हृदय चाहता है मिले

गुणी जनों का साथ

जिनकी संगत में लगे

सिर पर प्रभु का हाथ


हृदय चाहता है रहे

हर घर सुख का वास

कोई ना वंचित रहे

न हो कोई उदास  


हृदय चाहता है बढ़े

गुरु के प्रति सम्मान

विकास पथ पर ले चलें

शिक्षा अरु विज्ञान

-ओम प्रकाश नौटियाल


Wednesday, September 13, 2023

Tuesday, September 12, 2023

Friday, September 8, 2023

विश्व साक्षरता दिवस -8 सितंबर

 विश्व साक्षरता दिवस -8 सितंबर 

-

खूब प्रचारित हो रहा, 

साक्षरता अभियान,

निरक्षर पढ़ न सके जब  , 

कैसे ले संज्ञान !!

-ओम

आज विश्व साक्षरता दिवस  (  International Literacy Day )  है । पढ़ने लिखने में सक्षम व्यक्ति साक्षर है । व्यक्तिगत, सामाजिक ,देश और विश्व के विकास के लिये यह अत्यंत आवश्यक है कि सभी नागरिक साक्षर हों ,शिक्षित  हो , जिससे  वह एकता , सद्भाव ,समरसता और आर्थिक विकास को बढावा देने में इसका उपयोग कर सकें।


8 सितंबर 1966 को यूनेस्को ने साक्षरता के क्षेत्र में विश्वभर में शिक्षा के कार्यों के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते को स्वीकृति दी थी, तभी पहली बार 8 सितंबर 1967 से 8 सितम्बर को  विश्व साक्षरता दिवस मनाने के लिये चयनित किया गया और तब से  हर वर्ष यह दिन  विश्व साक्षरता दिवस  के रूप में मनाया जाता है ।


हर वर्ष 8  सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षरता के प्रचार ,प्रसार के लिये  शिक्षा संगठनों और सरकारों के द्वारा  साक्षरता से संबंधित विशेष कार्यक्रम  ,सेमिनार, वेबिनार, गोष्ठियों ,साहित्य मेलों का आदि का आयोजन , किया जाता है । विभिन्न समुदायों के लिए शिक्षा प्राप्ति के लिए योजनाएँ और कार्यक्रम  भी इसमें शामिल होते हैं और साक्षरता के महत्व के प्रति जागरुक करने का भी यह एक अवसर होता है। 


हर साल विश्व साक्षरता दिवस का एक अलग थीम होता है  । इस वर्ष आज 8 सितम्बर 2023 को यह दिवस  नये थीम  -"ट्रांज़िशन में दुनिया के लिए साक्षरता को बढ़ावा देना: टिकाऊ और शांतिपूर्ण समाजों की नींव का निर्माण" - के तहत मनाया जा रहा है । विश्व साक्षरता दिवस  की हार्दिक शुभकामनाएं ।

-ओम प्रकाश नौटियाल

(अंतर्जाल पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर )


Monday, September 4, 2023

शिक्षक

 कहते शिक्षक को सभी,

सेवक रत्न महान,

गढ़ते देश भविष्य जो,

बाँट निरंतर ज्ञान ,


बाँट निरंतर ज्ञान ,

यही है जीवन उनका,

इक दिन दे बस मान,

उतारे हम ऋण उनका,


सही गलत आदेश ,

सभी वह चुप रह सहते,

यूं तो उनको लोग,

बड़ा प्रभु से भी कहते,

-ओम प्रकाश नौटियाल


गुरु श्री कृष्ण


 

Saturday, September 2, 2023

मुक्तक - प्रकाशपुंज

 ज्ञान बगिया में पला मानव महकता कुंज है,

अज्ञान के तम से घिरा तो अपाहिज लुंज  है,

ज्ञान ही प्रशस्त करता दुरूह जीवन राह को

ज्ञानी ही सबके लिये उज्ज्वल प्रकाशपुंज है !

-ओम प्रकाश नौटियाल

(सर्वाधिकार सुरक्षित )