Thursday, December 31, 2020

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !!!


आज भोर जब निद्रा रानी हुई विदा,

द्वारे देखा  मुस्काता नव नर्ष खडा,

घटनाओं से भरा पिटारा एक लिए

बारह माहों के लिबास में सजा धजा !

-ओंम प्रकाश नौटियाल


Wednesday, December 30, 2020

सुनो !!

 नूतन वर्ष

तुम आ रहे हो न

ध्यान रखना 

अपने थैले का

एक एक पल

सैनिटाइज करके लाना

और आते वक्त 

जाते हुए विगत से

हाथ न मिलाना

ध्यान रहे

ऐसे दूषित पल फेंक आना

जो घर पर बंधक बना दें

उम्र में जुड़ कर भी

उम्र घटा दें !!!

-ओंम प्रकाश नौटियाल


Sunday, December 27, 2020

27Dec2020

 अंतिम साँसे ले रहा, कोविड वाला साल

नूतन के स्वागत हेतु, ठोक लीजिए ताल !

-ओंम प्रकाश नौटियाल


Thursday, December 17, 2020

Friday, December 11, 2020