कृपया देश हित में उनकी अफवाहों से दूर रहें । केवल हमारे विशेषज्ञों द्वारा झूठ की चाशनी में पकाई गयी विश्वसनीय सी दिखने वाली अफवाहें ही पढें, सुने और फैलायें ।
Wednesday, January 29, 2020
Sunday, January 26, 2020
देश प्रेम रसधार
देश प्रेम रसधार का, अमृत पियें हर वक्त
मैल हृदय का दूर कर , शुद्ध करेगा रक्त !!
-ओंम प्रकाश नौटियाल
मैल हृदय का दूर कर , शुद्ध करेगा रक्त !!
-ओंम प्रकाश नौटियाल
Saturday, January 25, 2020
Thursday, January 23, 2020
आजादी
- ओंम प्रकाश नौटियाल
आजादी का अर्थ
नहीं केवल
खुली हवा में श्वास,
बेलगाम बकवास,
अभद्र हास परिहास,
कोटि जनों के कष्टों से
कुछ का विकास,
नैतिकता का निरंतर ह्वास,
आजादी तो सापेक्षिक है
परिस्थिति जन्य है
व्यक्ति कभी आजाद है
जेल से रिहाई पर
और कभी
शयन कक्ष
अथवा शौचालय में
द्वार भीतर से
बंद करने के पश्चात,
किसी अन्य की आजादी की
जहाँ न शह लग सके
न हो सके मात !!
-ओंम प्रकाश नौटियाल
बड़ौदा,गुजरात,मोबा.9427345810अफवाहें
-ओंम प्रकाश नौटियाल
देश हित में कृपया
ध्यान न दें तनिक भी
सच्ची, तथ्यपूर्ण
बातों पर
जो केवल
विपक्षी अफवाहें
हैं,
बस भरोसा करें
’विश्वसनीय’ पैक में
परोसी गयी
हमारी रोचक, समसामयिक
इतिहास परिवर्ती
अफवाहों पर
केवल इन्हें ही
पढें ,सुने
,सुनाये
फैलाये और
जन चेतना भरमायें
और राष्ट्र प्रेम में
जी भर नहायें
शुभकामनाएं !!
-ओंम प्रकाश नौटियाल
बड़ौदा,गुजरात,मोबा.9427345810सहमा सा सच
-ओंम प्रकाश नौटियाल
सच
कितना एकाकी है
सहमा सहमा सा
कोने में
दुबका
कभी कभार
आना भी चाहे बाहर
तो पड़ती है दुत्कार
देखने सुनने तक को
नहीं होता
कोई तैय्यार,
और झूठ
तकनीक के पंखों पर
प्रचार के कंधों पर
करता है विश्व भ्रमण
उसकी आभा से
होकर भ्रमित
सब स्वीकारते हैं
हँस हँस करते हैं ग्रहण
अंततः सच भी
हारा मनमारा
सा
करने लगता है
उसी को नमन !!
-ओंम प्रकाश नौटियाल
बड़ौदा,गुजरात,मोबा.9427345810Tuesday, January 14, 2020
पतंग !
पोंगल, लोढी, संक्रांति, बिहु के अपने रंग
इनके रंगो से सजी इठला रही पतंग,
जनता सेवा के लिये, देख धरा पर जंग
हवा बदलने को चली, अंबर ओर पतंग !
-ओंम प्रकाश नौटियाल
इनके रंगो से सजी इठला रही पतंग,
जनता सेवा के लिये, देख धरा पर जंग
हवा बदलने को चली, अंबर ओर पतंग !
-ओंम प्रकाश नौटियाल
Sunday, January 12, 2020
Saturday, January 4, 2020
Subscribe to:
Posts (Atom)