टी वी चैनल्स में विजुअल्स के साथ प्रसारित समाचारों के अनुसार कल संपूर्ण यू पी कैबिनैट ने कुंभ स्नान किया । एक एंकर ने बताया कि घुटनों घुटनों पानी में डुबकी लगा रहे मंत्री मंड़ल के चारों ओर किसी भी अनहोनी को रोकने के लिये लगभग दो गुने गोताखोंरों का घेरा था। भला इसमें अचरज की क्या बात है? एंकर महोदय को समझना चाहिए कि डूबने के लिये तो चुल्लु भर पानी ही पर्याप्त होता है वहाँ तो घुटनों तक था जिसमें निष्पाप होने के लिये अतिरिक्त सावधानी बेहद आवश्यक थी ।
-ओंम प्रकाश नौटियाल