Thursday, November 30, 2017

प्याज

परत परत का तन लिये,खाये ऊँचा भाव
क्यों ना प्याज विचारता, सर पर खड़ा चुनाव !
-ओंम प्रकाश नौटियाल

Friday, November 24, 2017

पुत्र प्रमाद

सेवक पुत्र प्रमाद में, ऐसे हुए अधीर

टिकट उसे जब ना मिला, दिया कलेजा चीर !

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Tuesday, November 21, 2017

धन पाना हो लक्ष्य

धन पाना हो लक्ष्य जब ,रहे, मिटे तब साख

निष्प्राण के दाम लगे ,अश्रु औ’ कई लाख !!

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Monday, November 20, 2017

ट्‍वीट !

सर्दी के प्रारंभ में , पैदा हो कुछ हीट

उल्टी सीधी सोच को , कर दें जल्दी ट्‍वीट !

-ओंम प्रकाश नौटियाल

पाठ व्हाट्‍स एप का

झूठा सच्चा जो मिले, अर्जित कर लो ज्ञान

हो पाठ व्हाट्‍स एप का, बनो शीघ्र विद्वान !!

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Saturday, November 18, 2017

मूड़ी जी ने कह दिया

मूड़ी जी ने कह दिया, हुआ मूड़ अब ठीक

अर्थ व्यवस्था स्वस्थ है, बंद हुई सब लीक !!

-ऒंम प्रकाश नौटियाल

Friday, November 17, 2017

मूड़ी रेटिंग

वित्त आंकड़ों से रही, साँसत में यह साँस

मूड़ी की रेटिंग से ,फिर बंधी है आस !

-ऒंम प्रकाश नौटियाल

पूजा कीजे ईश की

गलती सबसे हो सके,कौन यहाँ भगवान?

पूजा कीजे ईश की, मानब का सम्मान !

ओंम प्रकाश नौटियाल

Thursday, November 16, 2017

कठिन सबेर !

काला धन, काला धुँआ, काला मन अंधेर

काला पर कानून हो , तो फिर कठिन सबेर !

-ऒंम प्रकाश नौटियाल

Wednesday, November 15, 2017

स्वतंत्र चिंतन

अच्छे काम सराहिये ,हो बुरों का विरोध

स्वतंत्र चिंतन के करें, दूर सभी अवरोध!!

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Monday, November 13, 2017

ट्रांसफर

सच्चाई जल्दी पहुँचे , हर कार्यालय द्वार

सत्यनिष्ठ की कीजिए ,बदली बारम्बार !!

ओंम प्रकाश नौटियाल

मस्त !

सांसद ,मंत्री अन्य सब,हैं चुनाव में व्यस्त

देश उसी तरह चल रहा,सुस्त,पस्त पर मस्त !

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Sunday, November 12, 2017

शुद्ध हवा

"पतंजलि की शुद्ध हवा," यह भी हो उत्पाद

शीघ्र सभी को प्राप्त हो, प्रभु से यह फरियाद !!

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Saturday, November 11, 2017

दुखी सब बादल

बादल सोचे देखकर , घना धरा का फाग

कौन घूमता है वहाँ , रचकर मेरा स्वाँग ?

रचकर मेरा स्वाँग ?, कुछ मैं देख ना पाऊँ

लगे सभी तो स्याम, किधर पानी बरसाऊँ

सभी छुप गये खेत, रहा मैं जिनका कायल

देख धरा का हाल , अत्यंत दुखी सब बादल

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Friday, November 10, 2017

हवा

बच्चों का बचाव करें, खुद भी बचें जनाब

जमाने की न लग सके, ऐसी हवा खराब !

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Wednesday, November 8, 2017

एकता सूत्र

वायु बहुत विषाक्त हुई , दिल्ली से लाहौर
विष एकता सूत्र बना , आया कैसा दौर !!
-ओंम प्रकाश नौटियाल

कालाधन

हारे यदि इस बार तो, फिर पाओगे तख्त

पर जाकर आता नहीं , कालाधन औ’ वक्त !!

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Tuesday, November 7, 2017

सच्चे मुद्दे

जात,पाँत,हिंदु,मुस्लिम, पर मत धरिए ध्यान

शिक्षा, रोटी,वस्त्र, छत, सच्चे मुद्दे मान !!

-ओंम प्रकाश नौटियाल

हिलता तख्त !!!

नेताओं के पास भी, कितना खाली वक्त

रैली,भाषण माँगता , उनका हिलता तख्त !!!

-ओंम प्रकाश नौतियाल

Monday, November 6, 2017

रोड़ शो

मार्ग राज्यों  के सभी ,थे अब  तक  बेजोड़
रोड़ शो से बिगड़ गये,सह न सके वह लोड़ !
-ओंम प्रकाश नौटियाल

सभा, रोड़ शो, रैलियाँ

सभा, रोड़ शो, रैलियाँ , जायें करें प्रचार

वैसे भी बेकार हैं, समय खूब है यार ?

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Friday, November 3, 2017

, जन सेवा

लाभ पद पर अगर नहीं , होता कहीं चुनाव

पैदा होना कठिन है , जन सेवा का चाव !

-ओंम प्रकाश नौटियाल

गैस

गुस्सा तनिक न कीजिए ,न ही खाइए तैश

प्रकृति ही जब बढना है, क्योंकर बढे न गैस !

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Wednesday, November 1, 2017

जिंदगी

वय बढ़ी मतदान किया,, और सुनी तकरीर

भूख ,प्यास की मार से. फिर तज दिया शरीर !

-ऒंम प्रकाश नौटियाल