Saturday, September 30, 2017

लौटे घर संतुष्ट !

खूब खिला पिला कर जो, दुष्ट बनाये पुष्ट

तज उनको मार नकली, लौटे घर संतुष्ट !

ओंम प्रकाश नौटियाल

Thursday, September 28, 2017

रीता पात्र

विशेषज्ञ सब लड़ रहे , लिए कर अर्थ शास्त्र
दीन तके असहाय सा, लेकर  रीता  पात्र !!
-ओंम प्रकाश नौटियाल

विकास

आम की न होगी, न ही खास की होगी

बबूल की होगी , ना पलाश की होगी

छोड़ कर सब चर्चा , जात पात ,धर्म की

अब बात देश में , बस विकास की होगी !!!

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Wednesday, September 27, 2017

किस चिड़िया का नाम ?

अर्थ व्यवस्था क्या पता, किस चिड़िया का नाम ?

रोटी को दो वक्त की , हाथ माँगते काम !!

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Tuesday, September 19, 2017

हिन्दी प्रेम

पखवाड़े भर चाँदनी , फिर उदास उल्लास
सच्चा हिन्दी प्रेम तो, नित्य करें अरदास !
-ओंम प्रकाश नौटियाल
(पूर्व प्रकाशित सर्वाधिकार सुरक्षित )

Monday, September 18, 2017

हिन्दी की दुकान

नकली कवि ने खोल ली, एक हिन्दी दुकान

हिन्दी सेवा हो सके , लिया खूब धन दान,

लिया खूब धन दान, क्षेत्र कई आजमाये

सीमित सा था ज्ञान, बने फिर भी सरमाये,

धन मिला और नाम,बजा हिंदी की ढपली

सच को पूछे कौन, फूलते , फलते नकली !!

-ओंम प्रकाश नौटियाल

(पूर्व प्रकाशित - सर्वाधिकार सुरक्षित )

Sunday, September 17, 2017

, शुक्ल शुक्ल सम पक्ष

हिन्दी का हर पक्ष हो, शुक्ल शुक्ल सम पक्ष

कोटि कोटि वासी बने , ज्ञानी ,हिन्दी दक्ष !

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Wednesday, September 13, 2017

बुलैट गाड़ी

बुलैट गाड़ी बेचना, काम नहीं आसान

रोड़ रोड़ पर घूम कर, जान गया जापान !

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Monday, September 11, 2017