नारी (कुछ प्रसिद्ध उक्तियों का दोहा रूपान्तरण) -ओंम प्रकाश नौटियाल
नारी इस संसार में , जस थैली की चाय
गर्म नीर में जब पडे, निज बल तभी बताय !
(Nancy Reagan, Political Activist
A woman is like a tea bag. She only knows her strength when put in hot water Nancy Reagan, Political Activist
).
नार न होती जगत में , होता बडा अनर्थ
धन दौलत सारी यहाँ, हो जाती तब व्यर्थ
(Aristotle, Philosopher
सूरत इस संसार की , चाहो बदले तेज
स्त्री्याँ करिये संगठित, पुरुषों से परहेज !
("The fastest way to change society is to mobilize the women of the world." ~ Charles Malik)
स्त्रीयाँ जो भी चाहती , बनना पुरुष समान
हैं बिन महत्वाकाँक्षा , बात रहे यह ध्यान !
("Women who seek to be equal with men lack ambition." ~ Timothy Leary)
पुरुष बनाया ईश ने , यह था प्रथम प्रयास
नारी को फिर तब रचा, जब ली कला तराश
(Sure God created man before woman. But then you always make a rough draft
before the final masterpiece. ~Author Unknown )
महिला दिवस पर सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं !!