Thursday, April 21, 2016

"पृथ्वी दिवस "

"पृथ्वी दिवस " की हार्दिक शुभकामनाएं !!
-
पृथ्वी का छीन पहले, हरा भरा संसार
दिन इक नाम कर उसके, करते अब उपकार !
-ओंम प्रकाश नौटियाल

दून में हूं आजकल

(21 अप्रैल 2016) -ओंम प्रकाश नौटियाल

वर्षों से बन रहे इन
उड़न पुलों के पास हूं
मैं दून में हूं आजकल
थोड़ा सा उदास हूं

उपवनों की वह सुगंध
अब लुप्त हो गई है
साँसों में धूल भरती
इस हवा से हताश हूं !
थोड़ा सा उदास हूं !!!

महावीर’

सेवाभाव ,उदारता ,क्षमा, साधना धीर

सत्कर्मों से आदमी, अंततः ’महावीर’

-ओंम प्रकाश नौटियाल