Thursday, May 28, 2015

धरना

धरना ओल्ड पटरी पर , दिल से नहीं पसंद
जब आए बुलैट  ट्रैक ,  धरना  दे  आनंद !
-ओंम प्रकाश नौटियाल

Tuesday, May 26, 2015

चक्कर " तीन सौ सत्तर " का

26.05.2015

एक समाचार :
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री  अमित शाह  ने बयान दिया है कि  राम मंदिर निर्माण, धारा 370 की समाप्ति और कॉमन सिविल कोड जैसे मुद्दों का समाधान बगैर 370 सीटें मिले नहीं  हो सकता ।
चक्कर " तीन सौ सत्तर "  का
हों तीन सौ सत्तर तब , निर्मित मंदिर राम
रहे न  तीन सौ सत्तर , जे के बने सुधाम !
-ओंम प्रकाश नौटियाल 

Saturday, May 23, 2015

चलते चलते

छूमंतर हों मुश्किले , बनें लोग खुशहाल
देश विदेश एक किया ,  दौडे  पूरे  साल
-ओंम प्रकाश नौटियाल