Monday, July 28, 2014

निष्काम कीजिये

सदा ही लोभ क्रोध से संग्राम कीजिये,
नेकी से जुडे काम भी तमाम कीजिये,
चाहें अगर हृदय में ईश्वर का वास हो
तो सर्व प्रथम हृदय को निष्काम कीजिये !
-ओंम प्रकाश नौटियाल

ईद मुबारक हो !!!


Saturday, July 26, 2014

मंजिल

-ओंम प्रकाश नौटियाल
अपना लक्ष्य स्पष्ट रख, निर्धारित पडाव कर,
मुश्किल से जूझने का, भीतर से चाव कर,
मंजिल की ओर बढते , यह बात रहे ध्यान
भूल से ना पाँव हों, कभी दो दो नाव पर !
-ओंम प्रकाश नौटियाल

Thursday, July 24, 2014

गुरू मार्ग


प्रेम वचन

-ओंम प्रकाश नौटियाल

रहिये सबसे प्रेम से , रखिये मेल मिलाप,
ऐसे वचन न बोलिये , हो फिर पश्चाताप,
हो फिर पश्चाताप , बढे तनाव रिश्तों में
रहे मन अति उदास, मरण हो फिर किश्तों में !
-ओंम प्रकाश नौटियाल

Monday, July 21, 2014

फक़ीर हो गये !

-ओंम प्रकाश नौटियाल

वो सेवा कर के अमीर हो गये,
प्यादे से बढ़ के वज़ीर हो गये,
हमारी तरक्की बस इतनी हुई
भिखमंगे थे अब फक़ीर हो गये !
-ओंम प्रकाश नौटियाल
 

Tuesday, July 15, 2014

बरसात - चंद दोहे


आँसू

-ओंम प्रकाश नौटियाल

तुनुक मिजाज हैं आँसू, कभी इलाज हैं आँसू ,
कहे बिन बोलते हैं, बडे लफ्फाज हैं आँसू,
रोते हैं देखकर हर एक उदास शह को यह
उजागर पीर करने को मोहताज हैं आँसू !

-ओंम प्रकाश नौटियाल

Sunday, July 6, 2014

उलझन

-ओंम प्रकाश नौटियाल
न बडी कोई उलझन इतनी ,
दे मन को जो तड़पन इतनी,
साहस औधैर्य यदि संग हो
हर अड़चन फिर तिलहन जितनी !
-ओंम प्रकाश नौटियाल

Thursday, July 3, 2014

जुल्फ

-ओंम प्रकाश नौटियाल
बंधी जुल्फ़ें देखकर ही, यूं बेहोश हो लेंगें,
क्या होगा हाल हुजूर का, वो जब केश खोलेंगे,
घटायें छायेंगी मुँह पर फिर दमकेगी दामिनी
झटक कर जुल्फ़ चेहरे से जब हृदयेश बोलेंगे !

-ओंम प्रकाश नौटियाल